केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई: धनेन्द्र साहू

गरियाबंद : केंद्र सरकार की निष्क्रियता और मुनाफाखोरी की नीति से देश की जनता महंगाई से परेशान और दयनीय है. नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित आपदा है, आम आदमी को राहत देने के लिए कभी कोई योजना नहीं बनाई, मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों को लाभान्वित करने की योजना बनाई और उसे लागू किया।

उक्त बातें छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने नये विश्राम गृह में प्रेस वार्ता के दौरान कही. इस दौरान गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

विधायक श्री साहू ने कहा कि देश में बिकने वाली दाल और खाद्य तेल में 70 फीसदी हिस्सेदारी सिर्फ एक औद्योगिक घराने अडानी के पास है. देश में उत्पादित अधिकांश कोयले पर अडानी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष एकाधिकार है।

कुछ अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए श्री साहू ने कहा कि यह स्पष्ट हो जाएगा कि मोदी सरकार के देश में आने के बाद महंगाई कितनी बढ़ी है. देश की तब बनाम अब की तस्वीर आपके सामने है, आप खुद सोचिए।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »