स्थायी रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रेरक कल्याण संघ

सुखसागर/बलौदाबाजार : संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ ने दशहरा मैदान बलौदाबाजार में नियमित रोजगार देने की मांग को लेकर 9 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं । प्रेरकों ने गुरुवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल मे बड़ी संख्या में जिलेभर के प्रेरक शामिल रहे संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द स्थायी रोजगार प्रदेश सरकार द्वारा दी जाए। पूर्व में कांग्रेस के घोषणा पत्र एवं टीएस बाबा द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी प्रेरकों को नियमित रोजगार के लिए अन्य किसी भी विभाग में समायोजित किया जाएगा किंतु दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है।

प्रेरकों ने कहां की सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे ताकि प्रेरको की समस्याओं को समझ सके और जल्द से जल्द रोजगार दे। इन्हीं आशाओं के साथ आज सभी प्रेरको ने यज्ञ का आयोजन किया गया। धरने पर बैठे प्रेरकों में श्वेता वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, कनक मनहरे प्रदेश मीडिया प्रभारी, भोलेश्वर वर्मा जिलाध्यक्ष, रामगोपाल महिलांग जिला संगठन मंत्री,शैल सेन जिलाउपाध्यक्ष, टिकेश साहू जिला सचिव,संतोष वर्मा जिला सहसचिव,सुकदेव सेन जिला कोशाध्यक्ष, लीलाधर साहू जिला संगठन मंत्री,श्रवण ध्रुव जिला संगठन मंत्री, अमित वर्मा जिला महामंत्री, कपिल यदु जिला महामंत्री, धनीराम बंजारे जिला महामंत्री, घनश्याम कठोत्रे जिला मीडिया प्रभारी, पुकराम कुर्रे जिला मीडिया प्रभारी, लखन केंवट जिला मीडिया प्रवक्ता, शोभित यादव जिला मीडिया प्रवक्ता, संध्या वैष्णव जिला मीडिया प्रवक्ता, नल कुमार पटेल जिला सलाहकार,जीवन सिदार जिला सलाहकार, रामनाथ ध्रुव, रमेश यदु,शशि बंजारे, नेमीचन्द पटेल, उमाशंकर बरिहा,लोकनाथ कैवर्त,योगेन्द्र साहू, सरिता ध्रुव,ओमीन वर्मा ,खुशबू कमल,तेजश्वी वर्मा,रामप्यारी यादव, अनुराधा यादव, संजू वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »