बलौदाबाजार : रोजगार मेले का आयोजन 15 मार्च से

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संकल्प परियोजना भारत सरकार के अंतर्गत 15 मार्च से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में प्रथम मेला 15 मार्च को नगर भवन बलौदाबाजार में होगा। इसके बाद शास.आईटीआई सकरी में 17 मार्चको, शास.आईटीआई कसडोल में 19 मार्च को, शास.आईटीआई सिमगा, में 24.मार्च को आयोजित किया गया है। केवल महिलाओं के लिए 26 मार्च को नगर भवन बलौदाबाजार में 26 मार्च को आयोजित किया गया है। मेले का समय 11बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इस मेला में आईसीआई बैंक सेल्प एकेदमी, पंडरी रायपुर, नव किसान बायो प्लांटेक रायपुर, मीरा केल्स एवं क्लेट रायपुर, एकुरेट होम एंड हेल्थ केयर सेर्विस, रायपुर, लाईेस एग्रो इंडिया प्रा.लि.रायपुर,अलर्ट सेक्योरीटी रायपुर, ओम दराई मार्चेडिस रायपुर, भारतीय एक्सा लाईफ इंसुरेंस लि.रायपुर, संध्या प्युल्स बलौदाबाजार, अग्रवाल टेªडर्स बलौदाबाजार, विकास ट्रेडर्स बलौदाबाजार, शिवशक्ति ट्रेक्टर्स बलौदाबाजार, एसबीआई लाईफ इंसुरेंश बलौदाबाजार, रालास मोर्टस बलौदाबाजार, अग्रवाल मोटर्स बलौदाबाजार, अग्रवाल फ्लेक्स बलौदाबाजार, महेन्द्र ट्रेक्टर्स बलौदाबाजार, इत्यादि।

मेला स्तर पर ही विभिन्न पदों जैसे, सेल्स अफिसर, एडमीन एक्सक्यूटिव, वार्ड बायॅ मार्केटिंग, टेक्निकल, फिल्ड ऐसोसिएट, सुपरवाईजर, सेक्योरिटी गार्ड, एजेंट, फर्निचर कारीगार, अभिकर्ता, फिल्ड वर्क, कम्प्युटर ऑपरेटर, सेल्समेन, रिसेप्सन, मैनेजर, एकाउंण्टेड, टेली ऑपरेटर, पेट्रोल सप्लायर, फिल्स मेन, यूनिट मेन मैकानिक, इत्यादि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणियक योग्यता 8 वीं,12वीं एवं स्नातक है। वेतनमान में 5000 से 15000 तक रहेगा। इच्छुक आवेदक उपरोक्तनुसार समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, के साथ उपस्थित हो सकते है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »