जानिए क्या है ‘लखपति दीदी’ योजना

नई दिल्ली/सूत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर एक नई योजना का ऐलान किया. इस योजना का नाम ‘लखपति दीदी’ है। उन्होंने कहा, ”गांवों में दो करोड़ करोड़पति दीदी बनाना मेरा सपना है.” एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य उन्हें सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जब आप किसी गांव में जाते हैं, तो आपको ‘बैंक वाली दीदी, आंगनवाड़ी दीदी और दवा दीदी’ मिलेंगी. गांवों में दो करोड़ करोड़पति दीदी बनाना मेरा सपना है। सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर विस्तार से बताते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘लखपति दीदी’ योजना कुछ राज्यों में लागू है और अब सरकार इसके तहत दो करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने और ड्रोन के संचालन और मरम्मत जैसे कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सरकार जल्द ही महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि-ड्रोन प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसकी शुरुआत 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन उपलब्ध कराने से की जाएगी. बता दें कि देश में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी से जुड़ी हैं।

महिला नेतृत्व से आगे जाएगा देश

उन्होंने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास ही देश को आगे ले जायेगा। मोदी ने कहा, ”आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में नागरिक उड्डयन में महिला पायलटों की संख्या सबसे अधिक है।” उन्होंने कहा कि महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 समूह ने भारत के महिला नेतृत्व वाले विकास के दृष्टिकोण को स्वीकार किया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »