पीएम विश्वकर्मा योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों का कराए पंजीयन

गरियाबंद : कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार समय सीमा की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। केंद्र सरकार द्वारा पारंपरिक कारीगर एवं शिल्पकारों के उत्पादों एवं सेवाओं को बढ़ाने उन्हें सहायता प्रदान करने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। योजना अंतर्गत लोहार, कुम्हार, चर्मकार, धोबी, नाई, मूर्तिकार, बढ़ाई, दर्जी एवं राजमिस्त्री जैसे 18 प्रकार के शिल्पकारों के कौशल को निखारने के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उनकी क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा। साथ ही, इच्छुक लाभार्थियों को बिना किसी सिक्युरिटी के ऋण और ब्याज छूट के साथ ऋण प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर ने केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी पात्र लोगों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंच, सचिव, सीएससी संचालक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर अधिक से अधिक हितग्राहियों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने  तथा उनका पंजीयन कराने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के सीईओ को दिए।

इसी प्रकार जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के सदस्यों तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पीएम जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत आवास विहीन पीवीटीजी सदस्यों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने जिले में सर्वे का काम जारी है। कलेक्टर छिकारा ने पीएम जनमन के तहत सर्वे का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पात्र लोगों का नाम सर्वे सूची में ना छूटे यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान समय सीमा की समीक्षा बैठक में डीएफओ मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी शिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होने आए लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाई वितरण, टीबी एवं सिकल सेल जांच भी करने के निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक लोग शिविर से लाभान्वित होंगे। उन्होंने शिविर में उज्जवला योजना पंजीयन, केसीसी कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी हितग्राहियों का सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी, धरती कहे पुकार के एवं क्विज प्रतियोगिता भी सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »