वित्तीय एवं डिजीटल साक्षरता कैम्प का आयोजन

फ्रॉड कॉल या मैसेज आने पर 14440 पर मिस्ड कॉल करें

गरियाबंद  : बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए सोमवार को गरियाबंद के बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं मंगल भवन में वित्तीय एवं डिजीटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में रिजर्व बैंक प्रतिनिधि एमवी.पेंडारकर,एजीएम अभितेश एवं मैनेजर दिग्विजय विशेष रूप से मौजूद थे। कैम्प में बैंकों द्वारा संचालित योजनाअें एवं बैंकों के कामकाज से संबंधित दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर श्री पेंडारकर ने कहा कि फ्रॉड बैंकिंग से संबंधित कई प्रकरण सामने आर रहे है। मोबाईल या इंटरनेट से काल, मैसेज के माध्यम से लोगों को उनके खातों से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 14440 नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर शिकायत दर्ज किया जा सकता है।

इसके अलावा सचेत पोर्टल में भी शिकायत दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने ऐसे कॉल मैसेज से लोगों को सावधान रहेने की अपील किया है। कैम्प में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि महिला समूहों को उचित ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसका लाभ उठाये। उन्होंने बैंकर्स से समूहों को लोन निर्धारित समयावधि में स्वीकृति कर वितरण करने कहा है। कैम्प में प्राचार्य श्रीमती वंदना पाण्डेय, बैंकर्स, स्कूली छात्र, एन.यू.एल.एम के महिला समूह, स्ट्रीट वेंडर मौजूद थे। उन्होंने भी बैंकों से संबंधित अपने समस्याओं का समाधान किया। लीड बैंक मेनेजर श्री राजीव रंजन ने बताया कि कैंप में प्रधानमंत्री बीमा, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा, बचत खाता, रूपये कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और फ्रॉड से बचने के उपाय और जानकारी दी गई।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »