स्वरोजगार स्थापित करने का सुनहरा मौका: मिलेगा 50 लाख तक की लोन
गरियाबंद : जिले के शिक्षित बेरोजगारों एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए सुनहरा अवसर मिल रहा है। उन्हें सेवा क्षेत्र और उद्योग इकाई शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ऑनलाइन) के वेब साइट में प्रस्तुत कर सकते है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस कार्यक्रम के तहत सेवा इकाई हेतु अधिकतम 20 लाख रूपए तथा उद्योग इकाई हेतु 50 लाख रूपए तक का ऋण बैकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु स्वयं का उद्योग इकाई के अंतर्गत मिनी राईस मिल, फ्लोर मिल, मसाला उद्योग, नमकीन उद्योग, बेकरी, पशुपालन आहार निर्माण, अगरबत्ती डिटरजेन्ट पाउडर, फिनाईल, कुलर, स्टील फर्नीचर, ऑलमारी निर्माण, तार जाली निर्माण, फेब्रिकेशन वर्कशॉप, वुडन फर्नीचर मार्ट, स्टोन कटिंग, मिनरल वाटर, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, सीमेंट पोल निर्माण इकाई शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते है।
इसी प्रकार सेवा इकाई के अंतर्गत मोटर वाइंडिग, कम्प्यूटर जॉब वर्क, फोटो स्टुडियों, फोटो कापी सेंटर, टेंट हाउस, सेन्ट्रींग प्लेट, ऑटो रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, सेलून एवं अन्य सेवा कार्य हेतु आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदक कक्षा 8वीं,10वीं अंकसूची, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, ग्राम/नगर पंचायत का अनापत्ति एवं जनसंख्या प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी), निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी), राशन कार्ड, जमीन का दस्तावेज/किरायानामा, बैंक पासबुक की छायाप्रति, प्रोजेक्ट रिपोर्ट उक्त दस्तावेजों के साथ स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, गरियाबन्द के कक्ष कमांक 92 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।