अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

गरियाबंद : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास खंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विकास खंड फिंगेश्वर के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न खेलकूदों के अलावा रंगोली प्रतियोगिता, जलेबी और कुर्सी दौड़ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

कुर्सी दौड़ की प्रथम दिव्यांग विजेता कु चन्द्रकला को राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डॉ. मुन्ना लाल देवदास ने नगद एक हजार रु पुरस्कार राशि देकर उनका सम्मान व सभी दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किए. साथ ही सरकार और समाज से आग्रह भी किया कि दिव्यांग बच्चे और दिव्यांग जन हमारे मानव समाज के अभिन्न अंग है, दिव्यांगों में भी दीव्य शक्तियाँ छुपी होती है उनकी छुपी हुई प्रतिभा को उभारने,प्रेरित और प्रोत्साहित करने, उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान देने के लिए हम सबको निरंतर प्रयास करना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिनकी गरिमामयी उपस्थिति रही, नरसिंह ध्रुव सीईओ, विकास खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक टिकेन्द्र यदु, दिव्या गोस्वामी, दिव्यांग संघ जिलाध्यक्ष जागेश्वर साहू, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू एवं समस्त पदाधिकारी गण, समन्वयक चुम्मन सिन्हा, विज्ञान एवं टेक्नालाजी ग्रुप के नोडल  मेघवानी और बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों के माता पिता, अभिभावक, समाजसेवी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू ने किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »