नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण करते ही लिए थाना प्रभारियों का समीक्षा बैठक

गरियाबंद : पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉक्टर आनंद छाबड़ा के निर्देश पर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री जेआर. ठाकुर के द्वारा  पदभार ग्रहण करते ही समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों का आकस्मिक समीक्षा मीटिंग आयोजित कर जिले के गतिविधि एवं थानों में लंबित अपराधों के संबंध में जानकारी लिए। 

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चिटफंड के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने एवं थानों में लंबित चिटफंड के मामलों में टीम गठित कर नए सिरे से जांच करने के दिए निर्देश। साथ ही साथ थाना क्षेत्रों में धान का अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखने एवं गांजा मादक पदार्थ परिवहन पर रोक लगाकर उचित कार्यवाही पर विशेष निर्देश दिए।  थाना में आये फरियादियों के साथ विनम्र पूर्वक व्यवहार करते हुए शिकायत पर उचित  कार्यवाही करें।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येंद्र श्याम, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक वेदवती दरियो, थाना प्रभारी पांडुका निरीक्षक बसंत बघेल, थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक शोभा मंडावी, थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत, थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक संतोष भुआर्य, थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक हर्षवर्धन बैस, थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक विकास बघेल, थाना प्रभारी पिपरछेड़ी उपनिरीक्षक सुमन लाल, थाना प्रभारी जुगाड़ उपनिरीक्षक चंदन मरकाम, थाना प्रभारी अमलीपदर उपनिरीक्षक नवीन राजपूत, थाना प्रभारी इंदगांव सहायक उप निरीक्षक रामाधार मरकाम, बिंद्रा नवागढ़ चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक यदुराज ठाकुर उपस्थित रहे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »