योजनाओं का लाभ लेकर जीवन स्तर ऊंचा उठाये- अपर कलेक्टर

गरियाबंद :  गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत जिला स्तरीय जनचौपाल का आयोजन ग्राम कोदोपाली में आज किया गया। जनचौपाल में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 21 आवेदन मौके पर निराकृत कर दिये गये। निराकृत आवेदनों में 58 मांग और 6 शिकायत के है। अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया ने शेष आवेदनों को समय पर निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। जनचौपाल में  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, फिरतुराम कंवर, जनक राम ध्रुव सहित भुंजिया समाज के रितोराम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।  

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया ने कहा कि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाये। उन्होंने शिविर को संबोधित करते हुए शिविर में आये आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी। श्री चौरसिया ने कहा कि ग्रामीणजन शासकीय योजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा भुंजिया एवं कमार जनजाति के पात्र युवाओं को सीधी भर्ती के माध्यम से और अभिकरण के माध्यम से रोजगार दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे लोगो की सूची बनाकर ग्रामसभा में विचार करें। पेंशन के संबंध में उन्होने ग्राम सचिवों को सूचीबद्ध कर निराकरण के निर्देश दिये है। श्री चौरसिया ने कहा कि जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जायेगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में सभी विभाग के अधिकारियों ने जनकल्याणकारी विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ग्रामीणजनों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र साहू, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती शीतल बंसल, तहसीलदार ओ.पी. वर्मा, सरपंच श्रीमती मोमबाई , जनपद सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर , श्यामाबाई, शिव मरकाम, ग्राम पंचायत मौहाभाठा, दांतबायकला, तेंदूबाय के सरपंच एवं सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनपद पंचायत की टीम मौजूद थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »