आंदोलनरत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायक को AGPO,ADO के साथ

गरियाबंद : सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला मुख्यालय गरियाबन्द में पंचायत सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा लगातार 22 दिनो से, सचिव संघ और 18 दिनो से रोजगार सहायक संघ द्वारा अनवरत काम बंद कलम बंद हड्ताल जारी है। तरह तरह के अनोखे तरिको से पुजा-पाठ,हवन, कथा, भैंस के आगे बीन बजाकर कभी मुख्यमन्त्री सहायता कोष हेतु भीख मांगकर  शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगो को रख रहें है। लेकिन आज पर्यन्त शासन के द्वारा सचिवों की मांगो को अनदेखा ही किया जा रहा है। शासन द्वारा कोई भी सकारात्मक जवाब नही दिया जा रहा है।

जिसके चलते सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ क्रमिक रुप से भुख हड़ताल पर बैठ गये है। जिसके लिये शासन प्रशासन जिम्मेदार है..सचिव और रोजगार सहायक के संयुक्त रुप से काम बंद कलम बंद हड्ताल में चले जाने से सरकार की सभी योजना नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी,मनरेगा,जन्म-मृत्यु विवाह-पंजीयन,किसान जमीन नामांतरन बंटवारा, पेंशन, जाब कार्ड, नया आधार कार्ड या मूल, जाति, निवास प्रमाण पत्र हेतु प्रस्ताव आदि कार्य प्रभावित हुवे हैं। जिसके कारण शासन ने वर्तमान स्थिति को देखकर सभी AGPO, ADO को अस्थायी (व्यवस्था) सचिव नियुक्ति के लिए आदेश जारी किया गया हैं।

इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गए हैं, अब एडीओ के भी हड़ताल में सामिल होने कि संभावना दिख रही हैं । जिसके संदर्भ मे सहायक आंतरिक लेखा परिक्षण एवं करारोपण अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष चेतन ध्रुव द्वारा सचिवो के धरना स्थल में जाकर आदेश का विरोध करते हुए “कहा कि 10-10 ग्राम पंचायतो का कार्यभार एक करारोपण अधिकारी द्वारा नहीं किया जा सकता है इसलिए वे इस आदेश का विरोध करते है” और दिनांक 18/01/21 से संयुक्त रुप से  पंचायत सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ के साथ एक ही बैनर तले काम बंद कलम बंद हड्ताल प्रारंभ करेंगे। आदेश को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया एवं विरोध में आदेश पत्र की छायाप्रति को धरना स्थल पर जलाकर, नारे बाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किए गए। सचिवों व रोजगार सहायकों के आंदोलन को सरपंचों का भी समर्थन प्राप्त है । एडीओ के भी हड़ताल में सामिल होने से ग्राम पंचायतों से लेकर जनपद पंचायतों तक कामकाज पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ गरियाबन्द के पदाधिकारीगण ब्लाक अध्यक्ष अनुज ठाकुर जिला सहसचिव दिलिप खरे संरक्षक होरीलाल शर्मा,सचिव संतराम सिन्हा,किशन साहु,लोकसिन्ह यादव,तिजु चौहान,शत्रुघन साहु,  द्वारिका राठौर,परमेश्वर ठाकुर,कन्हैयालाल ध्रुव,गीताराम मरकाम उमाशन्कर नागेश,निशा पटेल,सुभान्गी उपाध्याय,चन्द्रिका नेताम,रोशन साहु,भगवती ध्रुव,चैतराम साहु, शिवरतन नेताम,बलराम पटेल,रोजगार सहायक संघ से ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कश्यप उपाध्यक्ष शंकरलाल,सचिव आशकरण निषाद,कोषाध्यक्ष यशवंत साहु,योगेंद्र यादव,दयावती साहु,इंदिरा पटेल,डायमण्ड,चित्ररेखा,रोमन विश्वकर्मा,निलकन्ठ,घनश्याम साहु,पायल खापर्डे,दुलेश्वर,भेश्वर ओमप्रकाश, उत्तम और अन्य सचिव,रोजगार सहायक साथी उपस्थित थे ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »