घरौंदा आश्रय गृह के संचालन हेतु आवेदन किए गए आमंत्रित
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग सूरजपुर द्वारा मानसिक मंद व बहु दिव्यांग 18 वर्ष से अधिक दिव्यांग हितग्राहियों के लिए संचालित कार्यक्रम ‘घरौंदा आश्रय गृह‘ के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं, फर्मो से उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय सूरजपुर के पते पर प्रकाशन तिथि से 21 वें दिन दोपहर 03.00 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इस हेतु इच्छुक संस्था अथवा फर्म सूरजपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.gov.in पर उक्त रुचि की अभिव्यक्ति पर आवदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग में उपस्थित होकर आवेदन पत्र एवं शर्तें प्राप्त कर सकते हैं।