खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की होटलों की जांच

बेमेतरा : रक्षाबंधन की त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सह अभिहीत अधिकारी दुर्गेश वर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम द्वारा जिला बेमेतरा के अंतर्गत, मिठाई दुकान, स्वीट्स काॅर्नर, होटल, किराना दुकान, ढाबा इत्यादि  का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

जिला बेमेतरा के अंतर्गत फर्म लक्ष्मी जोधपुर स्वीट्स नवागढ़ से चमचम एवं खोवा तथा फर्म गुप्ता होटल नवागढ़ से खोवा, फर्म श्रीराम बीकानेर स्वीटस देवकर से मगज लड्डू, फर्म आशीर्वाद स्वीट्स साजा से कलाकंद, फर्म दीपक होटल देवरबीजा से मलाईचाप तथा फर्म करणी बीकानेर स्वीट्स साजा से गुलाब जामुन का नमूना जांच हेतु लिया गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओ को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने का निर्देश दिया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, राजू कुर्रे एवं जितेन्द्र कुमार नेले की टीम द्वारा किया जा रहा है। जिले में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। जिसे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ/मिठाईयां उपलब्ध हो सके।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »