पत्रकारों ने धरना स्थल पहुंच किया, सचिव और रोजगार सहायक संघ की मांगो का समर्थन

गरियाबंद : छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशानुसार गरियाबंद जिला ईकाई के यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने आज 13 दिनों से अपनी शासकीय करण की एक सुत्रीय मांग को  लेकर हड़ताल पर बैठे सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के धरनास्थल पर जाकर मांगो को जायज बाताते अपना समर्थन दिया है ।

समर्थन देने मंच मे पहुंचे सभी पत्रकारों का सचिव संघ द्वारा स्वागत किया गया । छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के गरियाबंद जिलाध्यक्ष हिमांशु सांगाणी द्वारा सचिव और रोजगार सहायक संघ की उक्त मांगों को जायज बताते हुए कहा कि यूनियन की ओर से आपकी आवाज मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करते हुए आपके समर्थन में रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने भी बीते दिनों सचिव और रोजगार सहायक संघ को समर्थन देते हुए। जल्द से जल्द उनके नियमितीकरण की मांग की है।  वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि जिस तरह सरकार ग्राम विकास के अलावा सचिवों को अन्य सभी विभाग में कार्य करने के लिए जिम्मेदारी देती है  ठीक उसी तरह सरकार को चाहिए कि वो भी सचिवों और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति की जवाबदेही लेते हुए उनका नियमितीकरण जल्द से जल्द किया जाये । 

जिला कोषाध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि पिछले 13 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे सचिव और रोजगार सहायक भाइयो को समर्थन देने यूनियन से जुड़े  हम सभी गरियाबंद के पत्रकार  आपके बीच मौजूद हैं । इसमे कोई दोराय नहीं है कि पिछले 25 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने और उसे अमलीजामा पहनाने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है बावजूद इसके आप लोगो को आज तक आपका हक नहीं मिल पाया है ।

इतनी कम सैलेरी और संविदा कर्मचारियों के रूप में कार्य करने के बाद भी आप लोग इतनी सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन लगातार बखूबी करते आ रहे हैं यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है । कई वादों और घोषणाओं के सहारे सत्ता में आई वर्तमान सरकार अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है चुनाव के पूर्व संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषण करने वाली सरकार जिन वादों और घोषणाओ के सहारे सत्ता में आई है उन्हें अब तक पूरा नही कर पा रही है हम लोग भी मीडिया के माध्यम से इस बात को लगातार सरकार तक पहुचाने का भरसक प्रयास कर रहे है और आगे भी जब तक आप लोगो की मांग पूरी नही होगी करेंते रहेंगे । आप लोगो की मांगे जल्द से जल्द पूरी हो इसी उद्देश्य से आज  छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन गरियाबंद के पत्रकार साथियों की पूरी टीम आप लोगों का समर्थन करने आये है । 

यूनियन के रायपुर संभाग सचिव सुनिल यादव द्वारा कहा गया कि समूचे पूरे छत्तीसगढ़ में सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम द्वारा आपको अपना पूरा समर्थन देते हुए हर स्थानों से लगातार 13 दिनों से चल रही हड़ताल की खबरों को उनसे जुड़े सभी पत्रकारों द्वारा प्रकाशन कर आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने में समर्थन कर रहे हैं ।आज पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई व्हाट्सएप ग्रुप नहीं होगा जिसमें आप लोगों से जुड़ी खबरों को देखा ना जाता हो हमारा पूरा समर्थन आपके साथ है ।

सचिव संघ अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने कहा हम पंचायत सचिव शासन के लगभग 29 विभागों के कार्यों को पूरी लगन के साथ धरातल पर क्रियान्वित करते हैं फिर भी सचिव शासकीय करण से वंचित हैं।  सचिवों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तत्काल शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए आदेश जारी किया जाए अन्यथा जब तक हमारी मांग पुरी नहीं होती तब तक धरने पर हम यूं ही बैठे रहेंगे। समर्थन में छ.ग. जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के संभाग एवं जिला ईकाई गरियाबंद के पदाधिकारी शामिल हुए । जिनमें रायपुर संभाग उपाध्यक्ष मो.जाकिर रिजवी, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य डा.प्रदीप बराई, जिला संरक्षक जीवन एस साहू, जिला महासचिव हेमंत तिरपुडे, गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष अमित बखारिया,श्रीमति दिपीका बराई,नरेंद्र ध्रुव,मनोज गोस्वामी,मोतीलाल पटेल,पुकेश देवांगन, तथा मंच मे बड़ी संख्या में सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »