लोकसभा सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक, अवैध रेत उत्खनन पर जताई नाराजगी

गरियाबंद : केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। श्री साहू ने केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा और लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये।

नेशनल हाईवे 130सी के मरम्मत व सड़क सोल्डर निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। विशेषकर धवलपुर से मदांगमुड़ा सड़क के मजबूतीकरण कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिये है। उन्होंने इंदागांव विद्युत सबस्टेशन को भी मार्च 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बैठक में बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक श्री डमरूधर पुजारी, नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, सभी जनपद अध्यक्ष, भागीरथी मांझी, विधायक प्रतिनिधि सन्नी मेमन एवं मनोनित सदस्य, कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, जिला अधिकारी उपस्थित थे। सांसद श्री साहू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करने कहा।

विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की गतिविधियों की और प्रगति के संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू को अवगत कराया। लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने जिले के मैनपुर एवं देवभोग के मध्य राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने प्रस्ताव देने के निर्देश दिये है।

समीक्षा के दौरान जानकारी सामने आई कि इस क्षेत्र में बैंक नहीं होने के कारण पेंशनधारियों को समय पर राशि नहीं मिल पाती। बैंक खुलने से उन्हें राशि समय पर मिलेगी। समीक्षा के दौरान उन्होंने धुरवागुड़ी से घुमरापदर सड़क निर्माण में विलंब और गुणवत्ताविहीन होने के कारण संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये है। साथ ही वर्तमान में मरम्मत कर उसे आवागमन योग्य बनाने के निर्देश दिये।

देवभोग के सुपेबेड़ा में तेलनदी से वाटर सप्लाई संबंधी विषय पर उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। संबंधित अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में निविदा आमंत्रित किया गया है एवं दर निर्धारण की प्रक्रिया जारी है। जल जीवन मिशन के तहत 349 ग्रामों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुका है एवं 279 कार्य प्रारंभ हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की उपलब्धता और प्रसव के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी पर ध्यान आकृष्ट करते हुए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये है। साथ ही निष्चेतक विशेषज्ञ के रूप में स्थानीय चिकित्सक को प्रशिक्षित करने  के निर्देश दिये।

जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग को दिये गये।

सांसद श्री साहू ने कहा कि जनता की बेहतरी एवं उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाये।

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया गया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »