छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन के राज्य संगठन सचिव चुने गए सुनील यादव

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का त्रिवार्षिक चुनाव रायपुर राजधानी में निर्वाचन अधिकारी अनिल साखरे एवं सहा.निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार तथा राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे पत्रकारों कि गरिमामय उपस्थिति मे चुनाव सम्पन्न हुआ । संगठन के तीन वर्ष के नेतृत्व व अच्छे कार्यों के कारण अमित गौतम पुनः प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए वहीं सेवक दास दीवान भी प्रदेश महासचिव के पद पर पुनःनिर्विरोध चुने गए।

वहीं सुनील कुमार यादव सहित कुल 24 लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। दिनांक 9 दिसंबर को निर्वाचन अधिकारी अनिल साखरे ने मंच के माध्यम से सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कि गई, जिसमे सुनील यादव को प्रदेश संगठन सचिव के पद चुना गया।

इस दौरान नव निर्वाचित प्रदेश संगठन सचिव सुनील यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने सरकार का ध्यान आकर्षित किए जाने की आवश्यकता है, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पत्रकारिता करने वालों पर पुलिस और नक्सली दोनों का दबाव रहता है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी संगठन से जुड़े हों किंतु एक दूसरे के सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहें,एकजुटता और निष्पक्षता ही पत्रकारों की ताकत है । एक सच्चे कलमकार को नेता और अधिकारियों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

संगठन की एकता पर जोर देते हुए कहा कि यह बात हम सबको समझनी होगी कि पत्रकार एक दूसरे का साथ देकर ही किसी लड़ाई को लड़ सकते हैं,कोरोना काल में प्रदेश के पत्रकारों ने जान की बाजी लगाकर सराहनीय उत्कृष्ट कार्य किया है।

निर्वाचित किए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल साखरे,अमित गौतम,सेवक दास दीवान,अमर सदाना, शुशील तिवारी, मुन्नीलाल अग्रवाल, बलराज नायडू सहित यूनियन के सभी पदाधिकारियों एवम् मित्र मंडल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »