दो दिवसीय महा अभियान: 80 केंद्रों पर होगा टीकाकरण 160 कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

गरियाबंद : गरियाबंद जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग देवभोग विकासखंड में 27 तथा 28 दिसंबर को दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है खास बात यह है कि ठीक चुनाव की तैयारियों की तरह इसकी भी प्लानिंग की गई है और देवभोग में टीका लगाने गरियाबंद ब्लॉक के तिरालिस कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जिस तरह मतदान कर्मचारियों को बस से मतदान केंद्रों तक छोड़ा जाता है उसी तरह टीकाकरण दल को भी बसों से टीकाकरण केंद्र रोहतक सुबह छोड़ा जाएगा और शाम को वापस लाया जाएगा।

देवभोग विकासखंड में लगभग 25% लोगों ने अभी तक पहला टीका नहीं लगवाया है जिसे लेकर प्रशासन गंभीर है और तीसरी लहर के पहले हर व्यक्ति को टीका लगवाने के प्रयास में जुटा है इस बार जिला प्रशासन से इसमें महत्वपूर्ण सहयोग लिया जा रहा है पंचायत सचिव शिक्षकों तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए लगाई जा रही है वहीं पिछली बार की तरह हाट बाजार गली मोहल्लों में भी कर्मचारी टीका लगाते नजर आएंगे।

गरियाबंद जिले के बाकी विकासखंडों का परफॉर्मेंस कोरोना टीकाकरण में अच्छा रहा मगर मैनपुर तथा देवभोग विकासखंड मैं लोगों ने इस में खास रुचि नहीं दिखाई थी पिछले टीकाकरण महा अभियान में मैनपुर विकासखंड मैं गांव गांव में इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने टीका लगवाया तथा यहां का प्रतिशत भी बाकी विकासखंड की तुलना में अच्छा हो गया किंतु देवभोग इसमें अभी भी पिछड़ा नजर आ रहा था यही कारण है कि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर विशेष टीकाकरण महा अभियान का आयोजन देवभोग विकासखंड के लिए किया है।

इस दौरान देवभोग विकासखंड में कई स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कमी सामने आई तो जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन नवरत्न ने इस पर विशेष योजना बनाते हुए गरियाबंद विकासखंड के कर्मचारियों की ड्यूटी दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के लिए देवभोग में लगाई इस दौरान पूरी प्लानिंग पहले से तैयार की गई बकायदा रूट चार्ट तैयार किया गया बसों की व्यवस्था की गई तथा 43 कर्मचारियों को 2 दिन के लिए आज देवभोग रवाना किया गया जो कल तथा परसों देवभोग विकासखंड में टीकाकरण महा अभियान में अपना पूरा सहयोग देंगे।

डॉक्टर एन नवरत्न ने बताया कि कुल 80 सेशन बनाए गए हैं अर्थात 80 स्थानों पर एक साथ टीकाकरण चलेगा 160 कर्मचारियों की इसमें ड्यूटी लगाई गई है वहीं चुनाव के समय की तरह मतदान दलों को जैसे बस मतदान केंद्रों में छोड़ती है वैसे ही इन कर्मचारियों को बस से टीकाकरण वाले केंद्रों तक छोड़ा जाएगा वही पुनः शाम को वापस लाया जाएगा। 2 दिनों में कुल 160 गांवों में टीकाकरण के विशेष शिविर लगाए जाएंगे प्रयास है कि पहला टीका लगवाने से छूट गए 16000 लोगों में से ज्यादातर लोगों को टीका लगाया जा सके।

वही दूसरा टीका भी जिन लोगों ने नहीं लगाया है उन्हें भी टीकाकरण हो पाए। डॉ एन आर नवरत्न ने लोगों से आग्रह किया है कि तीसरी लहर यदि आती है तो उससे पहले हम तैयार रहें इसलिए समय रहते टीकाकरण जरूर करवाएं उन्होंने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इस कार्य में देवभोग के एसडीएम जनपद पंचायत सीईओ शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी तथा अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी पूरा सहयोग कर रहे हैं उम्मीद है कि मैनपुर की तरह परिणाम अच्छा आएगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »