तेन्दुआ का खाल बेचने वाले दो तस्कर खाल सहित गिरफ्तार

गरियाबंद : रविवार को देवभोग पुलिस ने तेन्दुआ के खाल की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनो तस्कर पड़ोसी राज्य ओडिशा के कालाहंडी जिला क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है। तस्कर से पास से पुलिस ने तेन्दुआ की दो खाल भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 10 से 12 लाख रूपए बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी दूसरे तस्करो से खाल खरीदकर गरियाबंद जिला में बेचने की फिराक में थे परंतु इसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

सोमवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि अवैध तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने ग्राम धूपकोट में बांध के पास तेन्दुआ की खाल बेचने ग्राहक तलाश रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास दो खाल बरामद भी की है जिसमें एक शावक तेन्दुआ व एक युवा तेन्दुआ की खाल है। खाल की अनुमातिक कीमत लगभग 1 से 12 लाख होगी।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियो को विरूध्द वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत मामला पंजीबध्द कर जेल भेज दिया गया है। दोनो आरोपी रमेश नायक पिता जगन्नाथ नायक और केशब मांझी पिता मधुमांझी ओडिशा राज्य के कालाहण्डी जिला क्षेत्र के रहने वाले है। उन्होने बताया कि आरोपियो ने दूसरे तस्कर से खाल खरीदी थी, उसकी भी पुलिस खोजबीन कर रही हैं शीघ्र अन्य आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में होेगें। उन्होने बताया कि घटना मे प्रयुक्त बाइक क्रमांक ओडी 08 एन 0876 को भी जप्त कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि जिले में नए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के आने के बाद से पुलिस प्रशासन तेजी से अवैध तस्करी के मामलो में अंकुश लगाने की दिशा में काम कर रही है और इसमें पुलिस को नित नई सफलता भी हासिल हो रही है। पहली बार पुलिस ने एक साथ दो तेन्दुआ की खाल तस्करो से बरामद की है। वही इसके पहले भी पुलिस ने तीन तस्करो को अलग अलग घटना में तेन्दुओ की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा खालछपरी के तस्करी करते हुए भी तस्कर पकड़े जा चुके है।

एसपी ने पत्रकारो को बताया कि पुलिस के लगातार सक्रियता से अवैध तस्करो के हौसते पस्त है। जंगली क्षेत्र में दबाव बनने के बाद अब तस्कर मैदानी इलाको की ओर रूख किया है। पहले सामन्यतः तस्कर जंगल क्षेत्र में ही ऐसे काम को अंजाम देते थे परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण उन्हे अब मैदानी इलाको की ओर भागना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि अवैध तस्करी की रोकथाक के लिए पुलिस पहले की अपेक्षा और तेजी से काम करेगी। इस अवसर पर डीएसपी टी कंवर तथा एएसपी संतोष महतो भी मौजुद थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »