त्योहारों से पहले बड़ी राहत! सितंबर में थोक महंगाई दर गिरी

नई दिल्ली/सूत्र: त्योहारी सीजन में महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है. दरअसल, खुदरा महंगाई दर में गिरावट के बाद अब थोक महंगाई के आंकड़ों ने भी लोगों को राहत दी है. थोक महंगाई दर (WPI Inflation) में सितंबर में लगातार छठे महीने गिरावट आई है. सितंबर में यह माइनस 0.26 फीसदी यानी -0.26 फीसदी थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, यह लगातार छठा महीना था जब थोक महंगाई दर नकारात्मक दायरे में रही। पिछले साल सितंबर 2022 में यह 10.55 फीसदी और अगस्त 2023 में -0.52 फीसदी पर थी. पिछले महीने यह पॉजिटिव जोन की तरफ बढ़ा लेकिन अभी भी यह निगेटिव जोन में है।

खाद्य वस्तुओं की महंगाई में बड़ी गिरावट

खाद्य पदार्थों की महंगाई दर पिछले दो महीने में दोहरे अंक में रहने के बाद सितंबर में घटकर 3.35 फीसदी पर आ गई. अगस्त में यह 10.60 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को कहा, “सितंबर 2023 में मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से पिछले साल के इसी महीने की तुलना में रासायनिक और रासायनिक उत्पादों, खनिज तेल, कपड़ा, बुनियादी धातुओं और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण हुई।

सितंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.02 फीसदी पर पहुंची

आपको बता दें कि 2 महीने के अंतराल के बाद खुदरा महंगाई दर फिर से आरबीआई के संतोषजनक दायरे में आ गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति सालाना आधार पर घटकर तीन महीने के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत पर आ गई। इसका मुख्य कारण सब्जियों और ईंधन की कम कीमतें थीं। अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी रही. जुलाई में यह 7.44 फीसदी थी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »