कोरोना वैक्सीन: फ्री बूस्टर डोज को कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक नि:शुल्क मिलेगी।

फ़ाइल फोटो

यह बूस्टर डोज 27 सितंबर तक दिया जा सकता है। यह बूस्टर डोज सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि देश में इस समय 199 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

अभी तक 18-59 वर्ष के आयु वर्ग में 77 करोड़ की लक्षित जनसंख्या के 1% से भी कम लोगों को प्रिकॉशन डोज मिली है। 60 वर्ष और उससे अधिक आयु की 160 मिलियन पात्र आबादी में से लगभग 26% और स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को बूस्टर खुराक मिली है।

कुछ दिन पहले सरकार ने बूस्टर डोज लेने का अंतराल भी कम कर दिया था। पहली दो खुराक लेने के 9 महीने बाद ही बूस्टर मिल सकता था, लेकिन अब वह समय भी घटाकर 6 महीने कर दिया गया है। आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्रों के अध्ययन से पता चलता है कि टीके की दोनों खुराक के लगभग छह महीने बाद एंटीबॉडी का स्तर कम हो जाता है। बूस्टर डोज देने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »