प्रिंट मीडिया एडिटर्स एसोसिएशन का गठन: देवा मरकाम बने अध्यक्ष, प्रदीप बारई और प्रकाश यादव उपाध्यक्ष मनोनीत

गरियाबंद: प्रिंट मीडिया एडिटर्स एसोसिएशन के गठन को लेकर मंगलवार को पांडुका के रेस्ट हाउस में गरियाबंद जिले से प्रकाशित सभी समाचार पत्रों के संपादकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें गरियाबंद जिले से प्रकाशित सभी समाचार पत्रों के संपादक उपस्थित थे।

जिले से प्रकाशित सभी समाचार पत्रों के संपादकों की बैठक में उपस्थित सदस्यों में से सर्वसम्मति से 2 वर्षों के लिए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें संरक्षक अजय देवांगन, के.महिलांगे, अध्यक्ष देवा मरकाम, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बारई, प्रकाश कुमार यादव, सचिव कुलेश्वर सिन्हा, सलाहकार दीपिका बारई एवं कोषाध्यक्ष पद पर मोतीराम पटेल को बनाया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन का विस्तार करने व हर माह मासिक बैठक रखने का निर्णय लिया गया।