रेलवे सेक्टर में उतरेंगे गौतम अडानी: ट्रेन टिकट बुकिंग कारोबार में आईआरसीटीसी को देंगे टक्कर

नई दिल्ली/सूत्र : गौतम अडाणी का अडानी ग्रुप अब रेलवे के क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज जल्द ही ऑनलाइन ट्रेन टिकट बेचेगी। इतना ही नहीं, कंपनी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के एकाधिकार (एकाधिकार) को भी चुनौती देगी।

फ़ाइल फोटो

अडानी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार (16 जून) को भारतीय शेयर बाजार को इन इरादों की जानकारी दी है। कंपनी ने यह भी बताया है कि इस बिजनेस प्लान के लिए वह स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को जानकारी दी, ‘अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (एडीएल) ने स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण के संबंध में शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।’ हालांकि, दोनों कंपनियों के बीच यह डील कितनी हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। अदानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

SEPL को ट्रेनमैनके नाम से भी जाना जाता है

स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को ‘ट्रेनमैन’ के नाम से भी जाना जाता है। ट्रेनमैन गुरुग्राम स्थित स्टार्क एंटरप्राइजेज द्वारा संचालित एक अधिकृत ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने के अलावा आप पीएनआर स्टेटस, कोच की स्थिति, लाइव ट्रेन की स्थिति और सीट की उपलब्धता जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में चार महीने में 100% की ग्रोथ

फरवरी 2023 के अंत में, हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के कारण भारी बिकवाली के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर एनएसई पर लगभग 1,195 के निचले स्तर पर आ गए थे। अपने साल-दर-साल के निचले स्तर से उबरते हुए, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत पिछले सप्ताह शुक्रवार को लगभग 2505 के स्तर को पार कर गई। चार महीने से भी कम समय में, कंपनी के शेयर में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है।

शुक्रवार को आईआरसीटीसी के शेयर 666 पर

दूसरी ओर, आईआरसीटीसी शेयर की कीमत नवंबर 2022 में स्थापना के बाद से बेस बिल्डिंग मोड में बनी हुई है। हालांकि, आईआरसीटीसी स्टॉक ने पिछले एक महीने में लगभग 9% का रिटर्न दिया है। हाल ही में IRCTC के शेयर ने 645 प्रति शेयर पर ब्रेकआउट दिया है और शुक्रवार को NSE पर इसका शेयर 666 पर बंद हुआ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »