स्पैम कॉल: 20 देशों की सूची में भारत का चौथा स्थान

रायपुर : इस साल स्पैम कॉल से प्रभावित 20 देशों में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पहले यह 9वीं रैंक पर था। इसकी वजह ज्यादातर सेल्स और टेलीमार्केटिंग कॉल्स हैं। केवल एक स्कैमर भारत में प्रति स्पैमर औसतन 20.2 करोड़ स्पैम कॉल करता है। जबकि एक ही फोन नंबर से हर घंटे 27,000 और रोजाना 6,64,000 कॉल की जाती हैं।

दुनिया भर में जिस रफ्तार से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है। साथ ही स्पैम स्कैम का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। Truecaller की एनुअल ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2020 से जून 2021 के बीच करीब 5.94 करोड़ अमेरिकी स्पैम के शिकार हुए हैं। इससे प्रति व्यक्ति 502 डॉलर (करीब 38,000 रुपये) का नुकसान हुआ है।

file photo

Truecaller का दावा है कि इस साल करीब 3.78 करोड़ स्पैम कॉल्स की पहचान की गई है और 30 करोड़ ब्लॉक किए गए हैं। इस दौरान 18.45 हजार करोड़ अज्ञात कॉलों की पहचान की गई है। जबकि 58.60 हजार करोड़ संदेशों की पहचान की जा चुकी है। Truecallers के यूजर्स को 9.97 हजार करोड़ कॉल और 780 करोड़ मैसेज किए जा चुके हैं।

स्पैम कॉल से ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद पेरू का नंबर आता है। जबकि यूक्रेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जबकि इस सूची में भारत चौथे स्थान पर और मेक्सिको पांचवें स्थान पर है। भारत में प्रत्येक स्पैमर औसतन 20.2 करोड़ स्पैम कॉल करता है। हर घंटे 27,000 कॉल और उसी फोन नंबर से रोजाना 6,64,000 कॉल की जाती हैं।

वैश्विक स्तर पर Truecaller ने 18.45 हजार करोड़ कॉल और 58.60 हजार करोड़ संदेशों की पहचान की है। इनमें से 3.78 करोड़ स्पैम कॉल का पता लगाया गया और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया, जबकि 18.20 हजार करोड़ संदेशों की पहचान की गई और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। इस साल Truecaller ने 37.80 हजार स्पैम कॉल्स को पहचानने और ब्लॉक करने में दुनिया के 30 करोड़ यूजर्स की मदद की।

स्पैम हैं? अवांछित या अवैध संदेश, कॉल आदि को स्पैम कहा जाता है। अधिकांश स्पैमर, यानी स्पैम, व्यवसाय से संबंधित उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए स्पैम का उपयोग करते हैं। आप सभी को इस तरह के स्पैम कॉल या मैसेज कभी न कभी जरूर मिले होंगे।

स्पैम कॉल और स्कैम के खतरे से खुद को बचाने के लिए आप Truecaller जैसे टूल की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ सर्विस को भी एक्टिवेट किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको मैसेज ऐप में जाना होगा और अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में ‘स्टार्ट 0’ टाइप करना होगा और इसे 1909 पर भेजना होगा। आप 1909 पर कॉल करके भी इस तरह के कॉल और मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »