इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 1 जनवरी से पैसे निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव

रायपुर : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने पैसे निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव किया है। एक जनवरी 2022 से खाताधारकों को एक निश्चित सीमा से ज्यादा रकम निकालने और जमा करने पर चार्ज देना होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी. लेकिन उसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए होगा। हालांकि, बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसा जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

मूल बचत खाते के अलावा बचत खाते और चालू खाते में 10,000 रुपये तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 10 हजार के बाद 0.50% शुल्क लगाया जाएगा। जो कम से कम 25 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन होगा। बचत और चालू खातों में प्रति माह 25,000 रुपये तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर 0.50% शुल्क लिया जाएगा।

आरबीआई ने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश विदड्रॉल पर चार्ज बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। बैंक वर्तमान में ग्राहकों से प्रति लेनदेन 20 रुपये वसूलते हैं। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। आरबीआई ने कहा है कि ज्यादा इंटरचेंज फीस के चलते बैंक फ्री ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से चार्ज होने वाले चार्ज को बढ़ा सकेंगे ताकि लागत की भरपाई हो सके।

आरबीआई के मुताबिक, फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 की जगह 21 रुपये चार्ज कर सकेंगे। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। यह नियम 1 जनवरी, 2022 से लागू हो जाएगा। एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले शुल्क को करीब 7 साल बाद बढ़ा दिया गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »