New Year Gift: सरकार का बड़ा फैसला, अगले 1 साल तक मुफ्त में मिलेगा राशन

नई दिल्ली/सूत्र : शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई फैसले लिए गए. इसमें सशस्त्र बलों के लिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) और गरीबों के लिए मुफ्त राशन भी शामिल है। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश के 81.3 करोड़ गरीबों को 2023 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन देने से सरकार पर 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) की शुरुआत की थी. इस योजना की समय-सीमा समय-समय पर बढ़ाई जाती रही है और माना जा रहा था कि सरकार इसे एक बार और बढ़ा सकती है। अब सरकार ने इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने वर्ष 2020 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार ने अलग-अलग चरणों में 3.9 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

सरकार के मुताबिक जनवरी 2023 तक उनके पास करीब 159 लाख टन गेहूं का स्टॉक होगा। सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना में बढ़ोतरी के बाद जनवरी से मार्च 2023 के बीच 68 लाख टन अधिक गेहूं की आवश्यकता होगी। यानी सरकार के पास 75 लाख टन की जगह करीब 91 लाख टन गेहूं का स्टॉक होगा. नई फसल आने तक सरकार के पास खाद्यान्न योजना चलाने के लिए पर्याप्त अनाज है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »