स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने पीडबल्यूडी के सभी संभागीय कार्यालयों को सुविधा केन्द्र बनाया

जगदलपुर : लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर इंजीनियरिंग में स्नातक एवं हायर सेकेण्डरी उर्त्तीण स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ई-श्रेणी में निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा। एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अन्तर्गत ई-श्रेणी के निः शुल्क पंजीयन के लिए लोक निर्माण विभाग के सभी संभागीय कार्यालयों को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसके अन्तर्गत स्नातक एवं हायर सेकेण्डरी उर्त्तीण एवं बेरोजगारों को 20 लाख तक के कार्य ब्लाक स्तर पर देने का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ लेने के लिए आरक्षित वर्ग के बेरोजगारों की  शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी एवं अनारिक्षत वर्ग के बेरोजगारों को इंजीनियरिंग में स्नातक एवं पत्रों उपाधि होना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी लोक निर्माण की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्चूकण्बहण्दपबण्पदध् से प्राप्त की जा सकती है।

इसके अन्तर्गत बस्तर जिले के जगदलपुर, बकावण्ड एवं तोकापाल विकासखण्ड के पात्र शिक्षित बेरोजगारों के ई-श्रेणी के रजिस्टेशन कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग उत्तर बस्तर संभाग के क्रमांक-1 के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें से मनोज लकड़ा का मोबाईल नम्बर 99778-16587, संतोश मौर्य का मोबाईल नम्बर 94242-98420 तथा मनोज कुमार का मोबाईल नम्बर 99816-66002 है। इसी तरह बस्तर, दरभा, लोहण्डीगुड़ा एवं बास्तार के शिक्षित बेरोजगारों के पंजीयन कार्य के लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों की भी मोबाईल नम्बर सार्वजनिक की की गई है। इसमें से शेख इंदरीश का मोबाईल नम्बर 76928-89009 तथा अहमद खान का मोबाईल नम्बर 99261-13198 है। पंजीयन हेतु उक्त अधिकारी-कर्मचारी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »