महासमुन्द में 12 फरवरी को उद्यम समागम

महासमुन्द : जिला मुख्यालय महासमुन्द के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन गुरूवार 12 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्यकर (आबकारी) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद, संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल शामिल होंगे।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कार्याशाला में नवीन औद्योगिक नीति 2019-24, औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015, फूड पार्क की स्थापना, विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया एवं पीएमएफएमई के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कार्याशाला में स्वरोजगार एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले उद्यमियों को भाग लेने की अपील की है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »