टीकाकरण की तैयारी पूर्ण,प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण

गरियाबंद : कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने प्रेसवार्ता लेकर जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है एवं जिले को कोविशील्ड नाम से कोरोना वायरस का टीका प्राप्त हो गया है। जिले में प्रथम चरण हेतु कुल 3940 डोज प्राप्त हुआ है। उक्त टीकाकरण का शुभारंभ 16 जनवरी को जिले के 03 टीकाकरण सत्रों जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम से किया जायेगा। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जाना है।

तदोपरांत 18 जनवरी 2021 से जिले के 7 और सत्रों में इस प्रकार कुल 10 सत्रों में टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है। कोविड 19 टीकाकरण हेतु जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई जिले में कुल 6473 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें 60 प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जावेगा। कुल 13 कोल्ड चैन प्वाइंट व 26 सत्र स्थल चिन्हांकित किये गये हैं। प्रति सत्र स्थल में 05 सदस्यीय टीम व रिजर्व टीम बनाया गया है। जिसमें लगभग 230 प्रशिक्षित स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार के सामान्य दुष्प्रभाव से बचाव हेतु सभी टीकाकरण सत्रों में एनाफाईलेक्टिक किट उपलब्ध कराई गई है तथा एईएफआई के लिए 22 संस्था जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण सत्रों से लिंक किये गये हैं।

जहां प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.आर. नवरत्न ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 76 हजार 169 कोविड-19 सैम्पल लिए गए हैं जिनमें 4321 कोविड संकमित मरीजे पाये गए है, कुल 4105 रिकव्हर हुए है, वर्तमान में कुल 88 एक्टीव मरीज है। जिले में कोविड 19 से अब तक कुल 51 लोगों की मृत्यु हुई है। वैक्सीन लगने के उपरांत भी कोविड प्रोटोकॉल दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना का पालन करना अनिवार्य है

प्रदेश में आज से कोविड 19 टीकाकरण की शुरूआत हो रही है। कोविड 19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सावधानियां और नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार गर्भवती और शिशुवती महिलाओं केा, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन नही लगाई जाएगी। इसके अलावा कोविड 19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एनाफिलेक्टिक रिएक्शन या एलर्जी आदि की शिकायत होने पर दूसरी खुराक नही दी जाएगी।

ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं या जो व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया है, ऐसे कोविड पाजिटिव मरीज जिन्हे कान्वलेसेंट प्लाज्मा या एंटी-सार्स कोव 2 मोनो क्लोनल एंटी बाडी दिया गया हो, ऐसे व्यक्तियों को 4से 8 हफते बाद कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा । वर्तमान में अस्वस्थ व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर टीका लगाया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने जैसी परेशानियां आई हैं,उन्हे विशेष सावधानियों के साथ कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा।। इस अवसर डीपीएम डॉ.रीना लक्ष्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व डॉक्टर्स मौजूद थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »