हिट एंड रन कानून के खिलाफ 8 राज्यों में हड़ताल: पेट्रोल-डीजल, LPG की सप्लाई रुकने पर कार्रवाई का आदेश जारी

रायपुर: नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का सोमवार को तीसरा दिन है। इस दौरान 8 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गुजरात में बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर रहे।

फ़ाइल फोटो

आपको बता दें कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन के बाद हिट एंड रन मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक की कैद का प्रावधान है।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में बसें नहीं चलीं. वहीं राजस्थान में आधे दिन तक निजी वाहन नहीं चले। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रक चालकों ने अपने वाहन सड़क पर खड़े कर दिए और टायरों में आग लगा दी।

गौरतलब है कि अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में सोमवार से बस और ट्रक चालक हड़ताल पर चले गये. इसके चलते अधिकांश जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे रहे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में बसें स्टैंड से नहीं निकली हैं। चालकों ने हाईवे पर ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया। इस बीच अगर पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की सप्लाई बंद हुई तो कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »