रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु प्रस्ताव 25 जून तक आमंत्रित

बिलासपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा, बिलासपुर, सरकण्डा के रिक्त पर्यवेक्षक सेक्टरों अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु सक्षम महिला स्व सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र कार्यालय में 11 जून 2021 से 25 जून 2021 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं। कार्य से संबंधित शर्ते व विस्तृत विवरण 01 दिवस पूर्व तक तक कार्यालयीन समय में इस कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।

आवेदन पत्र उन्ही महिला स्व सहायता समूहों से स्वीकार किया जायेगा, जो संबंधित सेक्टर में आने वाले ग्राम, कस्बा के अंतर्गत शामिल हो। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के सेक्टर कोटा में 27 आंगनबाड़ी केन्द्र, जोगीपुर में 27 आंगनबाड़ी केन्द्र, बेलगहना में 26 आंगनबाड़ी केन्द्र, करगीकला में 33 आंगनबाड़ी केन्द्र, करगीखुर्द में 29 आंगनबाड़ी केन्द्र, टेंगनमाड़ा में 28 आंगनबाड़ी केन्द्र, कोनचरा में 23 आंगनबाड़ी केन्द्र, मझवानी में 21 आंगनबाड़ी केन्द्र, जाली में 20 आंगनबाड़ी केन्द्र है।

इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर के सेक्टर टिकरापारा में 22 आंगनबाड़ी केन्द्र, गणेशनगर में 26 आंगनबाड़ी केन्द्र, चिंगराजपारा में 25, दयालबंद में 19, तारबाहर में 26, सरकण्डा में 25, मुंगेली नाका में 26, तालापारा में 27, कतियापारा में 22, चांटीडीह में 24 आंगनबाड़ी केन्द्र है और एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा में सेक्टर लिंगियाडीह में 24, सेमरताल में 28, बेलतरा में 20, देवरीखुर्द में 26, टेकर में 26, कोनी में 29, लखराम में 27, खमतराई में 23, सेंदरी में 26 एवं लगरा में 23 आंगनबाड़ी केन्द्र है।   

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »