नये स्कॉर्पियो वाहन हेतु 24 दिसम्बर तक इच्छुक फर्मों से निविदा आमंत्रित
कोण्डागांव : कार्यालय जिला पंचायत कोण्डागांव से जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे व योजनाओं के निरीक्षण के लिए नये स्कॉर्पियो वाहन की आवश्यकता है। इस संबंध में रूचि के अभिव्यक्ति के तहत् इच्छुक फर्म/एजेंसी से उक्त वाहन के लिए मोहर बंद लिफाफा में निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की नियम व शर्तें एवं अन्य दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत विवरण जिला कार्यालय के वेबसाइट में अवलोकन एवं डाउनलोड तथा कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 24.12.2020 को दोपहर 4.00 बजे तक निर्धारित है। जबकि दिनांक 28.12.2020 को दोपहर 4.30 बजे जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में निविदा खोली जावेगी।