युवाओं को रोजगार में मददगार विभिन्न सॉफ्ट स्किल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग, वर्कशॉप से हुई शुरुआत

गरियाबंद : जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर दो नए नवाचारी कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भविष्य के कंप्यूटर और तकनीकी युग को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों को  तकनीकी चीजों की तैयारी के लिए कोडिंग सिखाने की शुरुआत हुई। दूसरी ओर जिले के युवाओं को रोजगार में मददगार विभिन्न रोजगार कौशल और सॉफ्ट स्किल के विभिन्न तरीकों के बारे में ट्रेनिंग देने की शुरुआत हुई। कलेक्टर आकाश छिकारा के विशेष पहल से इन दोनो कार्यक्रमों को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन की पहल से कोडयंग संस्था के सहयोग से आज जिले की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोडिंग क्लास की शुरुआत की गई।

इसके माध्यम से स्कूली बच्चे वेबसाइट बनाने की मूलभूत जानकारियों के गुर सीखेंगे। जिसमें स्कूली बच्चे वेब पेज बनाना तथा कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे एचटीएमएल, सी ++ तथा जावा जैसी तकनीकी चीजों को सीखेंगे। कलेक्टर श्री छिकारा ने बताया की बच्चों को कोडिंग अर्थात कंप्यूटर लैंग्वेज की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की गई है। यह कक्षा ऑनलाइन मोड में प्रथम चरण में जिले के 6 स्कूलों के लगभग 50 बच्चों के साथ प्रारंभ की गई है। आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चे आसानी से वेब पेज बनाना तथा कंप्यूटर लैंग्वेज सीख पाएंगे।

नोडल अधिकारी मनोज केला एवं श्याम चंद्राकर ने बताया की प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं गुरुवार को डेढ़ घंटे का यह क्लास होगा तथा 6 सप्ताह में पूर्ण होगा। इस प्रशिक्षण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है उसमें यह एक नई कड़ी है जो बच्चों को तकनीकी शिक्षा तथा कंप्यूटर लैंग्वेज के प्रति शिक्षित तथा प्रशिक्षित करने का प्रयास होगा। स्वामी आत्मानंद स्कूल गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर देवभोग, मैनपुर तथा हाई स्कूल कौंदकेरा के बच्चों के लिए प्रथम चरण में यह प्रशिक्षण आज प्रारंभ हुआ।

रोजगार कौशल एवं सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर ने सॉफ्ट स्किल विकसित करने दिए टिप्स – जिले के युवाओं को रोजगार पाने में मददगार कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग देने के लिए रोजगार कौशल और सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप का आयोजन आज शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में किया गया। इसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार में सहायक बोलने, ज्ञान एवं व्यवहार के अच्छे और सहयोगी गुणों के बारे में बताया गया। साथ ही इस प्रकार के स्किल के विकास से बेहतर रोजगार पाने की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया।

कलेक्टर ने वर्कशॉप में शामिल होकर युवाओं को करियर निर्माण और आसानी से रोजगार पाने में सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रोजगार में मददगार कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर करने के टिप्स दिए। वर्कशॉप में रोजगार में मददगार स्किल तथा 21वीं सदी के प्रोफेशनल में रोजगार पाने के लिए होने वाले जरूरी गुना की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही युवाओं को करियर विकास और लक्ष्य निर्धारण के बारे में भी बताया गया। वर्कशॉप में वर्बल, नॉन वर्बल संचार के तरीकों के बारे में युवाओं को बताया गया। जिससे यह गुण उनके रोजगार पाने में सहायक साबित होंगे। साथ ही उन्हें कार्य स्थल पर बेहतर संचार बनाए रखने और टीमवर्क के रूप में भी अच्छे कार्य करने के गुण सिखाए गए। यह वर्कशॉप इस महीने के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होकर सॉफ्ट स्किल के गुण सीख सकेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »