बैंकर्स हितग्राहियों के लिए लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करें: कलेक्टर

महासमुंद : कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत् खाताधारकों के खातें शत्-प्रतिशत् आधार सीडिंग एवं मोबाईल लिंकिंग करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों के उद्यमिता से संबंधित विभिन्न खातें खोलनें और ऋण प्रकरणों को सहानुभूति पूर्वक स्वीकृत कर वितरण करने की कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आवेदकों के ऋण प्रकरणों की अस्वीकृति स्पष्ट रूप से कारण सहित करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिला बैंकर्स परामर्श दात्री समिति की बैठक में अंत्यावसायी विभाग द्वारा संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की महत्वपूर्ण योजना हैं। इस योजना के तहत् विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए भेजें गए विभिन्न ऋण प्रकरणों की आवेदनों के एक सप्ताह में निराकरण करें और इसकी कार्रवाई से अवगत कराएं।

अंत्यावसायी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने पर्याप्त संख्या में लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत् दावा के प्रकरणों को प्रेषित करने और दावा भुगतान शीघ्र कराना सुनिश्चित करें और उनके भुगतान कराएं। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स से कहा कि महासमुंद जिले के डिजिटल डिस्ट्रिक्ट बनाने में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजी पे एप्प का उपयोग करें। इससे लेन-देन में सहूलियत बढ़ेगी।

उन्होंनें लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करने के लिए बैंकिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह का खाता खोलने एवं बैंक लिंकेज करने, प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण देने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं वितरण की प्रगति पर कलेक्टर द्वारा गहन समीक्षा की एवं बैंकों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत नहीं होने और उसमें अपेक्षित प्रगति भी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासकीय प्रायोजित योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत कर उनका वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को बैंकों को लगातार निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) क्षेत्र के तहत् ऋण प्रकरणों एवं आवेदनों की स्वीकृति एवं वितरण पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने बैंकर्स से कहा कि इसके तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में भविष्य में जब भी शिविरों का आयोजन करें।

उस दौरान जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के अधिकारियों एवं मैदानी अमलों के साथ उपस्थित होकर शिविरों में आवेदकों के प्रकरणों को स्वीकृति दें। बैठक में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, फसल बीमा योजना, पशुधन सहित जिला पंचायत के अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर उप संचालक पशुधन डीडी. झारिया, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक एके.सिंह, जिला अंत्यावसायी विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनआर. देवांगन, ग्रामोद्योग विभाग के सहायक संचालक रविन्द्र अनंत, लीड बैंक अधिकारी श्रीवास्तव, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक केजी. मनोज सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के बैंकर्स उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »