राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जैविक दवाई दुकान का उद्घाटन

गरियाबंद : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) सीएमएसए परियोजना के तहत ग्राम पंचायत मदनपुर में जैविक खाद दवा की दुकान का उद्घाटन किया गया. बिहान की महिलाएं लगातार किसान को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

लगातार रसायन के उपयोग के कारण फसलों की पैदावार में कमी के साथ साथ इन रसायनों का मानव जीवन पर भी बुरा असर पढ़ रहा है जिनके कारण मानव को अनेक प्रकार की बीमारियों जैसे कैंसर, मधमेह, काम उम्र में ही बालों का पकना, डायबिटीज, शुगर, हार्ट अटैक आदि अनेक बीमारियों की वजह रसायन युक्त खाने के कारण हो रही है ।

बिहान की टीम

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत समुदाय आधारित संवहनीय कृषि योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य रसायन का उपयोग ना करके जैविक दवाइयों, जैविक खाद आदि का उपयोग करने को बढ़ावा देना है।

इसके तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके. डहरिया के मार्गदर्शन में एवं बिहान स्टाफ BPM राकेश साहू, यंग प्रोफेशनल पंकज कुटारे, क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश कुमार साहू एवं प्रफुल्ल कुमार देवांगन, पीआरपी श्रीमती चुमेश्वरी ध्रुव के सतत प्रयास एवं मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि श्रीमती पदमनी ध्रुव के द्वारा ग्राम मदनपुर में जैविक दवाई एवं टूल बैंक (कृषि उपकरण) केंद्र का उद्घाटन किया गया।

मुख्य अतिथि ने समूह के माध्यम से जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने को कहा और सभी दीदी को समूह के माध्यम से आजीविका गतिविधि को अपनाकर एक दूसरे की मदद करते हुए आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »