मिलिट्री नर्सिंग सेवा में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आनलाईन आवेदन 10 मार्च तक आमंत्रित

मुंगेली : मिलिट्री नर्सिग सेवा बी.एस.सी. (नर्सिंग) 04 वर्षीय (नर्सिंग) कोर्स में मेरिट कम विकल्प के आधार पर 2021 में प्रवेश हेतु भारतीय अविवाहित/परित्यक्ता/ विधवा केवल भारतीय महिला आवेदक जिनका जन्म 01 अक्टुबर 1996 से 30 सितम्बर 2004 तक हुआ है और जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थाध्बोर्ड से बारहवीं परीक्षा भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 रू अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो से दिनांक 17 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक निर्धारित शुल्क 750/- रू. जो आनलाईन अदा किया जाना है से आनलाईन आवेदन पत्र निर्धारित वेबसाईट पर आमंत्रित किये जाते है। 04 वर्षीय कोर्स के सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाली महिलाओं को मिलिट्री नर्सिंग सेवा में स्थायी/अल्प सेवा आयोग में नियम एवं शर्तों के आधार पर आबंटन दिया जायेगा।

इसके पूर्व चयन के पश्चात् आवेदक को एक एग्रीमेंटध्बाण्ड मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में सेवा प्रदाय करने हेतु भरना होगा। प्रशिक्षण अवधि में निशुल्क राशन एवं रहने की व्यवस्था, वर्दी भत्ता एवं मासिक स्टाईपेंड नियमानुसार प्रदाय किया जायेगा। प्रवेश हेतु शारीरिक मापदण्ड के अनुसार न्यूनतम ऊंचाई 152 से.मी. एवं निर्धारित चेस्ट होनी चाहिए तथा चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के माध्यम से जो कुल 150 अंकों की वस्तुनिष्ठ होगी जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित 50-50 प्रश्न (150), 50-50 अंकों के कुल 150 अंक के होंगे जिसके लिए समय 90 मिनट निर्धारित है के आधार पर किया जायेगा। गलत उत्तर के लिए किसी प्रकार का ऋणात्मक अंक नहीं होगा।

परीक्षा अप्रैल 2021 में संभावित है। इस परीक्षा में सफल महिला आवेदक को जून 2021 में साक्षात्कार एवं चिकित्सा परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं चिकित्सा परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के चुनाव हेतु आवेदक को प्राथमिकता के आधार पर 03 विकल्प देनें होगे। अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिए कुल 15 सीट एवं एन.सी.सी. श्सीश् सर्टिफिकेट धारी आवेदकों के लिए कुल 25 सीट आरक्षित है। मुंगेली जिला की जो महिला आवेदक इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहती है वे निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकती है। विशेष जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय, मुंगेली से संपर्क किया जा सकता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »