आईएएस नहीं बन पाए, तो ये हैं 9 बेस्ट करियर ऑप्शन, कमा सकते हैं लाखों

रायपुर/बैकअप प्लान: लाखों लोग आईएएस-आईपीएस बनने का सपना लेकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। लेकिन हर कोई जानता है कि इस परीक्षा को पास करना कितना कठिन है। कई लोगों का अंतिम चयन नहीं हो पाता है. इससे लोग हताश एवं निराश हो जाते हैं। लेकिन यूपीएससी उम्मीदवारों के पास कई करियर विकल्प हैं। जिससे अच्छी सैलरी वाली नौकरी की जा सकती है. यूपीएससी की तैयारी के दौरान की गई पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी. आइए जानते हैं कि यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए 9 बैकअप करियर विकल्प कौन से हैं-

अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाएँ– यूपीएससी में आयु सीमा और प्रयास दोनों ही सीमित हैं। लेकिन अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं में ऐसा नहीं है. राज्य लोक सेवा आयोग, आरबीआई, सीएपीएफ, एसएससी की पीसीएस परीक्षा जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी जा सकती हैं। यूपीएससी के दौरान की गई तैयारी इसमें काम आ सकती है. इन नौकरियों में अच्छी सैलरी मिलती है।

पॉलिसी एनालिस्ट– यूपीएससी क्लीयर नहीं हो पाता है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. यूपीएससी प्रिपरेशन के दौरान एस्पिरेंट्स को सरकार और पब्लिक पॉलिसी के बारे में काफी डिटेल में पढ़ना पड़ता है. इसका लाभ लेते हुए बतौर पॉलिसी एनालिस्ट करियर शुरू किया जा सकता है. इस फील्ड में न सिर्फ अच्छा पैसा है बल्कि एक इंटलेक्चुअल की पहचान भी मिलती है।

टीचर की जॉब– यूपीएससी की तैयारी के साथ-साथ बीएड करना चाहिए या यूजीसी नेट परीक्षा पास करनी चाहिए। इसका मतलब यह होगा कि अगर आपका चयन यूपीएससी में नहीं होता है तो आप एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में शिक्षक के तौर पर नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए खुद का सीखने का उद्यम भी शुरू किया जा सकता है।

इंटरनेशनल रिलेशन स्पेशलिस्ट– यदि यूपीएससी के उम्मीदवार वैश्विक मामलों में रुचि रखते हैं, तो वे अंतर्राष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। कोई व्यक्ति थिंक टैंक, दूतावासों या अंतरराष्ट्रीय संगठनों में कूटनीति विशेषज्ञ या विदेश नीति विश्लेषक के रूप में काम कर सकता है।

मीडिया और जर्नलिज्म – यदि करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ के साथ कम्युनिकेशन अच्छा हो तो मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा करियर है। पत्रकारिता प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो में की जा सकती है।

डेटा एनालिसिस और रिसर्च– अगर आपका विश्लेषणात्मक दिमाग अच्छा है तो आप डेटा एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च या पब्लिक ओपिनियन रिसर्च से जुड़े संगठनों, राजनीतिक पार्टियों और रिसर्च फर्मों में लाखों की सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं। इसलिए बैकअप के तौर पर डेटा एनालिसिस से जुड़े कोर्स किए जा सकते हैं।

सोशल एंटरप्रेन्योरशिप– कई यूपीएससी अभ्यर्थी सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं। ऐसे लोग भी सामाजिक उद्यमी बनकर सामाजिक परिवर्तन ला सकते हैं।

लीगल कंसल्टेंट– अगर आपने एलएलबी या एलएलएम किया है तो आप कानूनी सलाहकार के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं। व्यापारिक घरानों से लेकर गैर सरकारी संगठनों तक को कानूनी सलाहकारों की जरूरत है। इस क्षेत्र में बहुत पैसा है।

एनजीओ– यूपीएससी के अभ्यर्थी गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करके सामाजिक परिवर्तन के एजेंट बन सकते हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर काम कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »