प्राथमिक विद्यालय भेंड्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह अंधविश्वास जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

राजिम: शासकीय प्राथमिक विद्यालय भेंडरी संकुल केंद्र लोहर्सी में बैगलेस डे सेफ सैटरडे के अवसर पर अंधविश्वास जागरूकता के संबंध में जानकारी देने के लिए बच्चों को यूनिसेफ से प्राप्त वीडियो मोबाइल एवं यूट्यूब के माध्यम से मंच पर व स्मार्ट क्लास में टीवी पर दिखाया गया।

कार्यक्रम पश्चात बच्चों को प्रश्न पूछ कर संस्था के प्रधानपाठक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित भागचंद चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित बच्चों को बताया गया कि आज का युग विज्ञान का है हमे किसी तांत्रिक या बैगा गुनिया के पास इलाज करवाने नही जाना चाहिये।

बिच्छू या सांप जैसे जहरीले कीड़े के काटने पर हमें तुरंत डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए। हमें बैगा गुनिया चक्कर में जान जोखिम में नहीं डालना चाहिए। हम सभी को विज्ञान के युग का अधिकतम उपयोग करके सही रास्ते पर रहना हैं और बाहरी आडंबरों से दूर रहकर जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।

बस्ताविहीन सुरक्षित शनिवार को बच्चों ने आकर्षक रंगोली और चित्र बनाए, साथ ही बच्चों ने दिवाली के अवसर पर गाए जाने वाले प्रसिद्ध सुआ और राऊत नृत्य को रीमिक्स और छत्तीसगढ़ी गीतों पर एकल, युगल, समूह रूप में प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा “तारि हरि ना मोर नाना” एवं सुआ बोलत हे रे गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रेखराम निषाद ने किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »