स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल लॉन्च, रोजगार ढूंढने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली/सूत्र: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने प्रौद्योगिकी की मदद से देश भर के युवाओं के लिए कौशल विकास को सार्थक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार ने अपनी बजट घोषणा को पूरा करते हुए पहली बार स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल बनाया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो देश की अलग-अलग भाषाओं में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह युवाओं को रोजगार दिलाने में भी मददगार साबित होगा।

उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के पहले और दूसरे चरण के अपेक्षित नतीजे नहीं मिलने के बाद सरकार ने कई सुधारों के साथ योजना के चौथे चरण को लागू करने का फैसला किया है। इसमें कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल बनाया गया है, जिसका उद्घाटन बुधवार को कौशल भवन में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया।

प्रधान ने कहा कि हाल ही में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक कौशल अंतर और भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर काफी चर्चा हुई। सभी ने इसकी सराहना की. भारत के इस मॉडल को दुनिया बड़ी उम्मीद से देख रही है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए डिजिटल इंडिया को सार्थक बनाने के लिए स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है।

25 करोड़ छात्र और युवा उठा सकेंगे पोर्टल का लाभ

प्रधान ने कहा कि वैश्विक प्रगति के लिए कुशल श्रमिकों की आवश्यकता है। अब तक केंद्र, राज्य, उद्योग और सेक्टर कौशल परिषदें अपना-अपना काम कर रही थीं, लेकिन इस मंच पर सभी के प्रयासों और कार्यों को साझा और समन्वित किया जाएगा। स्किल इंडिया पोर्टल का उपयोग कभी भी, कहीं भी किया जा सकता है। इसका लाभ करीब 25 करोड़ छात्र और युवा उठा सकेंगे।

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यह मंच कौशल विकास, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता के इको-सिस्टम को मजबूत करेगा। शिक्षण सामग्री विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगी। इसकी खासियत यह है कि युवा अपने मोबाइल से ई-केवाईसी और ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वह किसी भी विधा में ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे।

पोर्टल पर प्रशिक्षण और अभ्यर्थी की क्षमताओं के मूल्यांकन के साथ-साथ संचार की भी व्यवस्था होगी। उन्हें ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसे डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में पूरी गोपनीयता के साथ सुरक्षित रखा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस पोर्टल से विभिन्न सरकारी विभाग, औद्योगिक संगठन, औद्योगिक इकाइयां, प्रशिक्षक आदि भी जुड़ेंगे।

कहां किस कुशल श्रमिक के लिए रिक्तियां हैं इसका स्किल मैप भी होगा। फिर पोर्टल पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के आधार पर उन्हें रोजगार दिलाने में मदद की जा सकेगी. इस पोर्टल पर सरकार की सभी कौशल विकास योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »