प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिला प्रशासन की अभिनव पहल

रेस संस्था द्वारा समसामयिकी एवं पी.एस.सी की परीक्षा की तैयारी पर रखा गया अतिथि व्याख्यान

गरियाबंद : गरियाबंद जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु नवीन पहल के तहत कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देशानुसार रत्नगर्भा एकेडमी फॉर कम्पीटिटिव एक्जाम-रेस, का गठन कर कक्षाओं का संचालन विगत 7 दिसंबर 2020 से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर की मंशानुसार शुरूआत में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग 2020 हेतु जारी विज्ञापन पर प्री-परीक्षा हेतु 60 दिवसीय के्रस कोर्स का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में गत रविवार को रेस संस्थान द्वारा प्रतिभागियों हेतु अतिथि व्याख्यान का आयोजन शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद में किया गया ।

व्याख्यान व मार्गदर्शन हेतु प्रदेश में कई वर्षो से लोक सेवा आयोग व अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को अपना सतत मार्गदर्शन प्रदान करने वाले श्री वी.के. नायक एवं श्री लक्ष्मीनारायण पटेल अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विदित हो कि श्री नायक व श्री पटेल राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2013 बैच की परीक्षा में चयनित लेखाधिकारी के रूप में प्रदेश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही विगत कई वर्षो से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों हेतु समसामयिकी, क्विक रिविजन, व प्री व मुख्यपरीक्षा के कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतियोगी पुस्तकों का लेखन व प्रकाशन कर रहे है। जिसका लाभ प्रदेश के हजारों प्रतिभागियों का मिल रहा है। अतिथि व्याख्यान के तहत श्री नायक द्वारा सिविल सेवा परीक्षा प्री व मुख्य परीक्षा की तैयारी के विभिन्न पहलुओ पर विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के पाठ्यक्रम अनुसार उचित रणनिति बनाकर व सैलेबस व विगत वर्षो की परीक्षाओं में पूछे जा रहें प्रश्नों का विश्लेषण करें व अपना कोर क्षेत्रों में पकड़ बना कर वांछित सफलता अर्जित की जा सकती है। वर्तमान परीक्षाओं में पूछे जा रहे प्रश्नों की शैली, विषय क्षेत्र, संभावित प्रश्नों को कैसे पढ़े व किन क्षेत्रों में विशेष तैयारी करे पर विस्तार से बताया गया। श्री नायक ने कहा कि आदिवासी बहुल जिला के छात्रों हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही पहल अभिनव व सराहनीय है। साथ में श्री लक्ष्मी नारायण पटेल द्वारा समसामयिकी, करेंट अफेयर्स इत्यादि पर मैराथन चर्चा कर पढ़ाया गया। उन्होंने विगत 1 वर्ष में घटित समस्त महत्पपूर्ण बिंन्दुओं पर प्रकाश डाला जोकि परीक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण था। साथ ही राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय घटनाओं पर चर्चा की गई ।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई । रविवार को 12 बजे अपरान्ह से सायं 5 बजे तक दोनो अतिथियों द्वारा कक्षाएं ली गई । जिसमें रेस संस्था के कुल 150 पंजीकृत प्रतिभागियों द्वारा दोनो अतिथियों के ज्ञान व अगाध अनुभव का लाभ उठाया गया। दोनों अतिथियों द्वारा छात्रों की जिज्ञासाओं व सवालों का भी उत्तर दिया गया।  अंत में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल द्वारा दोनो अतिथियों को रेस संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथि व्याख्यान का समन्वय श्री पतंजलि मिश्र व श्री चित्रकांत शर्मा द्वारा किया गया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »