राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार के कार्यो की सरहाना
सुखसागर/बलौदाबाजार : जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने के मौके पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जिला पंचायत में किया जा रहा है। प्रदर्शनी के अंतिम दिन आज राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार के 2 सालों कार्यो की सरहाना की। उन्होंने कहा की राज्य सरकार दो सालों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जान फूंक दी है। उन्होंने आगें कहा की छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा और बाड़ी से जमीनी स्तर पर विकास हो रहा है। गोधन न्याय योजना से लोग गोबर बेचकर गाड़ी सोना चांदी खरीद रहें है। प्रदर्शनी के दौरान राजीव मितान क्लब का फोटो देखते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा की राजीव मितान क्लब बन गया है।अब मितानिन क्लब तको बनवाय लागीही एकर बर में हा मुख्यमंत्री संग बात करूहु। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु,पूर्व विधायक जनकराम वर्मा शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी सँख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
युवाओं ने भी सराहा प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी सँख्या में आस पास की युवाओं की टोली जिला पंचायत पहुँच रही है। ग्राम जामडीह से आये 29 वर्षीय गजेन्द्र वर्मा ने कहा की यह प्रदर्शनी बेहद शिक्षा प्रद है। इसकी उपयोगिता आने वाले प्रतियोगी परीक्षा में होगी। यहां पर राज्य सरकार की पूरे 2 वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है।