जिला चिकित्सालय में वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु निविदा आमंत्रित
मुंगेली : सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक श्री आर के. भूआर्य ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वाहन हेतु पार्किग व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए 11 माह के अनुबंध के आधार पर 10 दिसम्बर 2020 को अपरान्हन 3 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
आवेदन पत्र 10 दिसम्बर को ही शाम 4 बजे खोले जाएंगे। इस हेतु निविदा आवेदन 7 दिसम्बर को अपरान्हन 3 बजे तक प्राप्त कर सकते है। निविदा शुल्क 500 रूपये जमा कर आवेदन प्राप्त किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।