आपके नाम से कोई और तो नहीं चला रहा सिम?: हो सकती है परेशानी, चेक करें कितनी सिम हैं एक्टिव

रायपुर/कारोबारसंदेश : कई बार देखा जाता है कि आपकी आईडी पर कोई और सिम चला रहा है और आपको पता भी नहीं चलता। ऐसे में कई बार अगर दूसरा व्यक्ति उस सिम का गलत इस्तेमाल करता है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपको पता होना चाहिए कि आपकी आईडी पर कितने सिम सक्रिय हैं। आप घर बैठे 2 मिनट में पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने और किस नंबर की सिम एक्टिव हैं। आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया…

स्टेप बाय स्टेप इस प्रक्रिया का पालन करें

सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पोर्टल पर जाएं। यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी की मदद से लॉगइन करें। अब उन सभी नंबरों का विवरण आएगा जो आपकी आईडी से चल रहे हैं। यदि सूची में कोई संख्या है जो आपको नहीं पता है, तो आप इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सिलेक्ट करें ।

अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।  अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें। शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है। एक आईडी पर ले सकते हैं, 9 सिम नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे। आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, इसका पता होना क्यों जरूरी?

अगर आपकी आईडी पर कोई सिम एक्टिवेट है जिसका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी आईडी से पंजीकृत सिम से गलत या अवैध गतिविधियां चल रही हैं, तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »