USSD आधारित मोबाइल कॉलिंग सेवा बंद, Airtel, Jio और Vodafone Idea यूजर्स ध्यान दें!

रायपुर/सूत्र: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक जरूरी सूचना है, क्योंकि देशभर में सोमवार 15 अप्रैल से यूएसएसडी आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा बंद कर दी गई है। दूरसंचार विभाग यानी DoT की ओर से एक आदेश दिया गया है, जिसके तहत एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों को *401# जैसे यूएसएसडी कोड आधारित कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को बंद करना होगा। यह नियम 15 अप्रैल 2024 से देशभर में लागू हो गया है।

क्यों बंद की जा रही है ये कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस

दूरसंचार विभाग के मुताबिक, यूएसएसडी आधारित कोड की मदद से ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था। दरअसल, इस कोड बेस्ड सर्विस को यूजर्स की सुविधा के लिए रोलआउट किया गया था। लेकिन स्कैमर्स इस कोड का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी कर रहे थे। ऐसे में 15 अप्रैल 2024 से इस सर्विस को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया गया। इसके अलावा यूजर्स की मदद के लिए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग फीचर की जगह दूसरा विकल्प तलाशने का सुझाव दिया है।

क्या है USSD कोड

यह एक शार्ट कोड होता है जैसे *401#, इस तरह के कोड की मदद से फोन में बैलेंस चेक किया जा सकता है। साथ ही कॉलबैक सर्विस, मनी रिलेटेड सर्विस की जानकारी हासिल की जा सकती है। इसकी मदद से आईएमईआई नंबर का पता लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस की मदद से आप अपने नंबर पर आने वाली कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते थे। इसके लिए आपको अपने मोबाइन नंबर पर *401# डॉयल करना होता था।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »