G Pay यूजर्स भूलकर भी डाउनलोड न करें ये ऐप, पल भर में खाली हो सकता है अकाउंट

रायपुर: आजकल हर किसी के फोन में कोई न कोई पेमेंट ऐप मौजूद होता है। इन पेमेंट ऐप्स में से Google Pay एक बेहद लोकप्रिय ऐप है। इसका उपयोग करना आसान है और यह UPI से जुड़ा है, इसलिए पैसे सीधे आपके खाते से कट जाते हैं और उसी में प्राप्त हो जाते हैं। Google Pay अपने आप में एक बहुत अच्छा ऐप है लेकिन आपके फोन में मौजूद एक और ऐप आपका काम बिगाड़ सकता है। यह स्क्रीन शेयरिंग ऐप है।

स्क्रीन शेयरिंग ऐप के कारण आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। जालसाज इस ऐप का फायदा उठाकर आपके फोन में घुसपैठ करते हैं। इस संबंध में गूगल ने खुद अपने यूजर्स को चेतावनी दी है। गूगल ने कहा है कि जो लोग उनका ऐप इस्तेमाल करते हैं उन्हें किसी भी थर्ड पार्टी स्क्रीन शेयरिंग ऐप को डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर आप Google Pay ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं और आपके फोन में कोई स्क्रीन शेयरिंग ऐप मौजूद है तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह ऐप चल नहीं रहा है। गूगल ने कहा है कि अगर जरूरी न हो तो ऐसे ऐप्स को तुरंत अपने फोन से हटा दें।

धोखाधड़ी के लिए स्क्रीन शेयरिंग ऐप का उपयोग कैसे किया जाता है?

स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिए कोई भी जालसाज आपके फोन पर कब्ज़ा कर सकता है। इसके बाद वह फोन पर होने वाले किसी भी लेनदेन पर नजर रखता है। जब आप अपने बैंक खाते या यूपीआई ऐप में प्रवेश करते हैं, तो वे तुरंत आपके फंड को कहीं और स्थानांतरित कर देते हैं। चूंकि आप अपने खाते का पिन स्वयं दर्ज कर रहे हैं, इसलिए जालसाज को आपका यूपीआई दर्ज करने में कोई समस्या नहीं आती है।

स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के उदाहरण

भले ही पहले किसी ने इन ऐप्स के बारे में कुछ नहीं सुना हो, लेकिन कोरोना काल में जब वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ तो स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया था। अब यह ऐप लोगों के फोन या लैपटॉप में काफी आम हो गया है। स्क्रीन शेयर, AnyDesk और TeamViewer जैसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स काफी लोकप्रिय हो गए हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »