अब भारत में 6G की तैयारी, अमेरिका के साथ एमओयू पर साइन, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली/सूत्र: भारत में अब जल्द ही 6G की तैयारी की जा रही है.पूरी दुनिया अब तेजी से 6G की ओर बढ़ रही है। अब भारत और अमेरिका मिलकर 6G तकनीक पर काम करेंगे. अमेरिका और भारत के बीच प्रौद्योगिकी संचार क्षेत्र में अहम साझेदारी है.एटीआईएस के नेक्स्टजी अलायंस और भारत 6जी अलायंस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस एमओयू के तहत दोनों गठबंधन 5जी और 6जी तकनीक के बेहतर विकास के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों ने 6G पर रिसर्च शुरू कर दी है. भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी बड़ी और अहम साझेदारी है. टीआईएस के नेक्स्ट जी अलायंस और भारत 6जी अलायंस के बीच हुए एमओयू के तहत दोनों देश 6जी वायरलेस तकनीक के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। दोनों देश नये अवसर तलाशेंगे, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस समझौते का स्वागत किया है।

एटीआईएस के नेक्स्टजी एलायंस का मुख्य कार्य अमेरिकी दूरसंचार उद्योग को 6जी और उससे आगे में मजबूत करना है। इसका सबसे बड़ा फोकस उत्तरी अमेरिका पर है. यह गठबंधन 5G की अगली पीढ़ी पर भी काम कर रहा है। इस गठबंधन में कई सरकारी एजेंसियां, शैक्षणिक संस्थान और अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं. वे दूरसंचार के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के तहत प्रमुख भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर अमेरिकी निर्माता के 5जी ओपन रेडियो एक्सेस सिस्टम के पायलट प्रोजेक्ट में भाग ले सकेंगे. यह बैठक जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले हुई. इस बैठक में सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन पर भी चर्चा हुई।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »