रोजगार मेला के प्रति युवाओं में उत्साह, 85 का प्रारंभिक चयन

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नगर भवन में आयोजित रोजगार मेले को युवाओं का अच्छा प्रतिसाद मिला है। मेले में 280 युवक-युवतियों ने मौजूद रहकर पंजीयन कराया। इनमें 85 लोगों को निजी क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रारंभिक तौर से चयन किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय एवं कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। कौशल विकास योजनाओं से प्रशिक्षित एवं अन्य योग्य युवाओं ने मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई।

जिला रोजगार  अधिकारी ने बताया कि कि मेला में 280 युवक, युवती शामिल हुए। इनका निजी क्षेत्र के 11 प्रतिष्ठानों द्वारा भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार उपरांत 85 लोग प्राथमिक रूप से चयनित किये गये हैं। इनका लिखित एवं कौशल परीक्षा के उपरान्त अन्तिम चयन किया जायेगा। मेला में आईसीआईसी आई बैंक रायपुर , नव किसान बायो प्लांटेक बिलासपुर, श्री राम टाªर्स्पोट फाइनेस रायपुर , एकुरेट होम एंव हेल्थ केया सेर्विसेस रायपुर , ओमदराई मार्चेडिस रायपुर, संध्या फयूल्स बलौदाबाजार, शिवनाथ जाईका आटो बलौदाबाजार, एसबीआई लाईफ इंसुरेस बलौदाबाजार, अग्रवाल फयूल्स बलौदाबाजार, महेन्द्र टेªक्टर्स बलौदाबाजार एवं तिरूपती ज्वेर्ल्स बलौदाबाजार उपस्थित होकर आवेदकों का साक्षात्कार लिया यह मेला कोविड-19 की दिशा निर्देशों के तहत आयोजित किया गया।

लाइवलीहुड प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र मुख्यमंत्री विकास योजना केन्द्रों में संचालित कौशल विकास योजना की जानकारी प्रदान की गयी। जिला व्यापार एवं उघेाग केन्द्र के महाप्रबंधक, खादी विभाग, जिला अत्यावयवसायी एवं लीड बैंक के अधिकारी स्वरोजगार योजना के तहत अनुदान योजनाओं की जानकारी दी गई । साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के योजनाओं के साथ  फोटो प्रदर्शनीय का आयोजन किया गया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से परिपूर्ण प्रचार साहित्य भी वितरित किये गये।

इस कड़ी में अगला आजीविका सह रोजगार मेला का सकरी (बलौदाबाजार) आईटीआई में आज 17 मार्च को सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया है। इच्छुक आवेदक समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »