बाल सरंक्षण समिति का हुआ गठन

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिले में एकीकृत बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत बच्चों के देखरेख,संरक्षण एवं सुरक्षा के संबध में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों,विकासखण्ड स्तरीय,नगर पालिका, नगर पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन कलेक्टर सुनील कुमार जैन के द्वारा किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया की विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सचिव ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति में सरपंच-अध्यक्ष, सचिव-ग्रा. पंचायत सचिव, नगर पालिका स्तरीय में अध्यक्ष- नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत स्तरीय में अध्यक्ष-नगर पंचायत अध्यक्ष, सचिव-परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एवं वार्ड स्तरीय में अध्यक्ष-पार्षद, सचिव-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नामांकित किया गया हैं। 

इस समिति का मुख्य कार्य किशोर न्याय,बालकों की देखारेख एवं संरक्षणअधिनियम 2015  एवं नियम 2016 के तहत् बाल संरक्षण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अनाथ,परित्यक्त,बाल भिक्षा वृत्ति, अपशिष्ट संग्राहक, पीड़ित, शोषित, जोखिम ग्रस्त, खोया-पाया गया बालकों, नशा वृत्ति, गंभीर बिमारी से पीड़ित, देखभाल एवं संरक्षण के योग्य वाले बालकों के लिए समिति की प्रमुख कार्य है। गठित इस समिति की प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित कर बाल मुद्दों पर चर्चा कर जिला बाल संरक्षण इकाई व जिला बाल संरक्षण समिति को अवगत कराया जाना है। ताकि बालकों का समय पर पुनर्वास, सुरक्षा, स्वास्थ्य उपचार, शिक्षा, एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण, बचाव, एवं लाभान्वित कराकर, बच्चों को सामाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »