अब नहीं मिलेगी ‘ग्लो एंड हैंडसम’ फेयरनेस क्रीम: जानिए क्या है इमामी और एचयूएल विवाद

रायपुर/सूत्र: अब ‘ग्लो एंड हैंडसम’ नाम से कोई फेयरनेस प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं होगा। क्योंकि, कलकत्ता हाई कोर्ट ने इसे बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को एक महीने के अंदर इसे हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ये फैसला ट्रेडमार्क नियमों के उल्लंघन के चलते दिया है।

मामला 2020 का है, जब एचयूएल ने अपने पुरुषों के फेयरनेस ब्रांड ‘मेन्स फेयर एंड लवली’ का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड हैंडसम’ कर दिया था। यह नाम स्थानीय एफएमसीजी कंपनी इमामी के फेयरनेस ब्रांड ‘फेयर एंड हैंडसम’ से काफी मिलता-जुलता था। इमामी ने अपने ट्रेडमार्क अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 2020 में एचयूएल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

कोर्ट ने कहा- HUL ने एक मशहूर ब्रांड के नाम का गलत इस्तेमाल किया

मामले पर अपने फैसले में कोर्ट ने कहा, ‘ग्लो एंड हैंडसम’ नाम इमामी के रजिस्टर्ड प्रोडक्ट ‘फेयर एंड हैंडसम’ से मिलता-जुलता है, जो भ्रामक है। कोर्ट ने कहा- किसी मशहूर और अग्रणी उत्पाद के नाम के अहम हिस्से का इस्तेमाल करना और वही नाम रखना ठीक नहीं है। ‘ग्लो एंड हैंडसम’ शब्द चुनकर एचयूएल ने इमामी के प्रोडक्ट ‘फेयर एंड हैंडसम’ की ब्रांडिंग का गलत फायदा उठाने की कोशिश की है। इसमें धोखा देने या उसकी संभावना नजर आती है।

HUL बोला- ‘हैंडसम’ सामान्य शब्द, इसका इस्तेमाल सभी करते हैं

मामले में, एचयूएल ने इमामी के आरोपों का खंडन करते हुए तर्क दिया था कि ‘हैंडसम’ शब्द पूरी तरह से सामान्य शब्द है, जिसका उपयोग उद्योग में अन्य प्रतिस्पर्धियों द्वारा भी किया जाता है। इसका उपयोग स्टैंडअलोन चिह्न के रूप में नहीं किया जाता है।

HUL ने 2018 में ‘ग्लो एंड लवली’ ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था

एचयूएल ने 2018 में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स नियंत्रक के पास ‘ग्लो एंड लवली’ के लिए ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, लेकिन नियंत्रक ने इसे खारिज कर दिया था।

इमामी के 20 से अधिक ब्रांड

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर के 70 से अधिक बाजारों में इसके 20 से अधिक ब्रांड और 450 से अधिक उत्पाद हैं। कंपनी में 3,200 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. वित्त वर्ष 2023 में इमामी का टर्नओवर 3460 करोड़ रुपये था। इमामी ने 2005 में ‘फेयर एंड हैंडसम’ लॉन्च किया था। 2005 में लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में ‘फेयर एंड हैंडसम’ की बाजार हिस्सेदारी 65% थी। कंपनी इससे सालाना 150 करोड़ का रेवेन्यू भी कमा रही थी। 2019-20 तक यह 2,430 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया था।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »