समावेशी शिक्षा अंतर्गत विभिन्न पदो के लिए आवेदन 13 जनवरी तक आमंत्रित
कोण्डागांव : कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विभिन्न समावेशी शिक्षा अंतर्गत (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अ0पि0वर्ग, अनारक्षित) अंतर्गत 13 जनवरी 2021 तक आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये है। इसमें अनुसूचित जनजाति हेतु (हेल्पर, आया, अटेन्डेट के लिए, मुक्त 02 पद, महिला 01 पद (प्रतिमाह 6000 रूपये), अ0पि0वर्ग के लिए हेल्पर, आया, अटेन्डेट, मुक्त 01 पद, (प्रतिमाह 6000 रूपये) तथा अनारक्षित के लिए फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, के लिए मुक्त 1-1 पद (प्रतिमाह 20000 रूपये) निर्धारित है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा एवं जिले के वेबसाइट kondagaon.gov.in के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।