एकलव्य आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए आवेदन आमंत्रित
गरियाबंद: जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु 27 अप्रैल 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के लिए शासकीय शाला (केन्द्र/राज्य शासन के अधीन) शासकीय अनुदान प्राप्त शाला में कार्य किये होने पर ही अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा।
इसके लिए प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में संस्था/अनुदान प्राप्त शाला से अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/जिला शिक्षा अधिकारी के नियंत्रण अधीन से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। साथ ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों शिक्षण कार्य किये हुए शिक्षकों/अतिथि शिक्षकों को मेरिट सूची में प्राथमिकता दी जायेगी। देखें (829 KB)